स्मृति मंधाना का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ODI क्रिकेट की दुनिया में ऐसा करने वाली पहली महिला प्लेयर
Smirti Mandhana: स्मृति मंधाना की गिनती भारत के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है। वह पिछले कुछ समय से बहुत ही अच्छी लय में चल रही हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने दमदार शतक लगाया है और भारतीय महिला टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया है। मंधाना ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए हैं और बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है।
स्मृति मंधाना ने खेली 117 रनों की पारी
भारतीय टीम के लिए दूसरे वनडे मैच में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ओपनिंग करने उतरीं। इसके बाद दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की थी और बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। उन्होंने 91 गेंदों में 117 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और चार छक्के शामिल रहे। वनडे क्रिकेट में उनका ये 12वां शतक है।
मंधाना ने किया कमाल
स्मृति मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में पहली ऐसी प्लेयर बन गई हैं, जिन्होंने दो कैलेंडर ईयर में 3 या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं। उन्होंने दमदार बल्लेबाजी से ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उनसे पहले कोई भी महिला प्लेयर वनडे क्रिकेट में ऐसा कमाल नहीं कर पाई है। मंधाना अभी तक साल 2025 में कुल तीन वनडे शतक लगा चुकी हैं। वहीं साल 2024 में ही उन्होंने चार वनडे शतक लगाए थे।
स्मृति मंधाना ने साल 2025 में बनाए सबसे ज्यादा वनडे रन
स्मृति मंधाना ने साल 2025 में महिला वनडे क्रिकेट में रनों की बरसात कर दी है। उन्होंने अभी तक साल 2025 के 13 मैचों में कुल 803 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। वह 2025 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली महिला प्लेयर भी हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर भारत की ही प्रतिका रावल मौजूद हैं। उन्होंने 658 रन बनाए हैं।
स्मृति मंधाना ने भारतीय महिला टीम के लिए साल 2013 में वनडे में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उन्होंने 107 मैचों में कुल 4763 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 32 अर्धशतक मौजूद हैं। वह भारतीय बैटिंग ऑर्डर की अहम धुरी हैं।
