January 24, 2026

छत्तीसगढ़ : सुबह-सुबह मची सनसनी; एक घर में पति-पत्नी की मिली लाश, पूरे गांव में मच गया हड़कंप

bbrr

बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जारा में आज सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां पति-पत्नी की लाश घर के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से पूरे गांव में दहशत फैल गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक पति जगमोहन देवांगन (उम्र लगभग 40 वर्ष) घर के पंखे से फांसी पर लटका मिला, जबकि पत्नी जमुना बाई (उम्र लगभग 40 वर्ष) पलंग पर मृत अवस्था में पाई गई। पत्नी के गले में दुपट्टा कसा हुआ था।

सुबह करीब 7 बजे पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खोला तो यह दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया। तत्काल इसकी सूचना गांव वालों को दी गई और फिर पुलिस को खबर की गई।

बताया जा रहा है कि मृतक दंपत्ति गांव में ही छोटा सा होटल चलाते थे। घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!