Share Market : शेयर बाजार झूमा, सेंसेक्स 368 अंक उछला, निफ्टी 25,000 के करीब, ये स्टॉक्स लहराए
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को बाजार खुलते ही जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर एक समय में सेंसेक्स 368.18 अंकों की उछाल के साथ 81,469.50 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी ने भी मजबूती के साथ 25,000 के स्तर के करीब दस्तक दी। इसी समय निफ्टी भी 105.55 अंको की तेजी के साथ 24,974.15 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। बाजार की यह तेजी वैश्विक संकेतों, मजबूत कॉर्पोरेट नतीजों और चुनिंदा सेक्टर्स में खरीदारी के कारण देखी गई। बैंकिंग, आईटी, ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर के कई दिग्गज स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी रही, जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट और मजबूत हुआ।
ये प्रमुख स्टॉक्स लहराए
आज के कारोबारी सत्र में Nifty के प्रमुख शेयरों में टीसीएस, जियो फाइनेंशियल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) टॉप गेनर्स के रूप में उभरे हैं। इन कंपनियों के शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर, कुछ दिग्गज ऑटो और मेटल कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील आज के प्रमुख लूजर्स में शामिल रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख लाभ में रहे। हालांकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाटा मोटर्स और सन फार्मा पिछड़ गए।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि आज बाजार के लिए एक बड़ी सकारात्मक बात राष्ट्रपति ट्रंप की भारत-अमेरिका संबंधों को बेहतर बनाने की पहल और प्रधानमंत्री मोदी की उस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया है।
शुरुआती कारोबार में रुपया 5 पैसे मजबूत
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के निवेश और विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे बढ़कर 88.10 पर पहुंच गया। हालांकि, विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में मामूली वृद्धि ने स्थानीय मुद्रा में तेज बढ़त को रोक दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.11 पर खुला और फिर 88.10 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 5 पैसे अधिक है।
