January 24, 2026

छत्तीसगढ़ में बांध टूटने से मचा हाहाकार, अचानक बाढ़ से अब तक 4 लोगों की मौत, 3 लापता

luti_dam_2025

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बलरामपुर जिले में एक छोटे बांध का एक हिस्सा टूट गया जिसके बाद अचानक से बाढ़ आ गई। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बुधवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी है। बलरामपुर के बांध में मंगलवार की देर रात दरार आ गयी थी।

अधिकारियों की ओर से बुधवार को जो जानकारी दी गई उसके मुताबिक, क्षेत्र में भारी बारिश होने के बाद मंगलवार को देर रात बलरामपुर जिले के धनेशपुर गांव में स्थित लुटी बांध में दरार आ गयी। इस जलाशय का निर्माण साल 1980 के दशक की शुरुआत में किया गया था। दरार पड़ने के कारण जलाशय का पानी दरार के माध्यम से आसपास के घरों और खेतों में घुस गया, जिसके परिणामस्वरूप अचानक बाढ़ आ गई।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘एक महिला और उसकी सास समेत चार लोगों की उस समय मौत हो गई जब वे अपने घरों में सो रहे थे। तीन लोग अब भी लापता हैं और तलाश अभियान जारी है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गईं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।’’

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!