January 23, 2026

CG : पहली बैठक में शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव की दो टूक, CAC को लेना होगा क्लास, शिक्षा गुणवत्ता का दिखना चाहिये असर, जानिये बैठक में क्या-क्या हुआ..

image798

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने आज कार्यभार संभालते ही विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में शिक्षा सचिव, लोक शिक्षण संचालनालय, SCERT, समग्र शिक्षा अभियान (MD), और माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारी शामिल हुए। यह उनकी पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बैठक थी, जिसमें उन्होंने विभाग की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की।

सीएसी को अध्यापन कार्य करने का निर्देश
बैठक में मंत्री यादव ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सीएसी (Cluster Academic Coordinator) को भी अध्यापन कार्य करना अनिवार्य होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संबंध में पहले भी आदेश जारी किए गए थे, लेकिन वे अमल में नहीं आ पाए। उन्होंने निर्देश दिया कि इस व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाए ताकि शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक सुधार हो सके।

अतिरिक्त गतिविधियों पर भी जोर
बैठक में मंत्री यादव ने कहा कि रेड क्रॉस, स्काउट-गाइड और एनसीसी जैसी गतिविधियों का संचालन स्कूलों में निर्वाध रूप से होना चाहिए। उन्होंने इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।

इसके अलावा, उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़ाने के लिए पहल की जाए, जिससे विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक सुविधाएं मिल सकें।

ईमानदारी और दबाव रहित काम करने का निर्देश
मंत्री यादव ने अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि वे किसी भी दबाव में आए बिना ईमानदारी के साथ कार्य करें। उनका कहना था कि शिक्षा गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी तभी संभव होगी जब अधिकारी और कर्मचारी निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से काम करेंगे।

नई शिक्षा नीति के अनुरूप कार्ययोजना
बैठक में मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत अध्यापन व्यवस्था लागू की जाए और इसके लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि केंद्र सरकार से भी आवश्यक सहयोग प्राप्त कर प्रदेश में शिक्षा सुधार की दिशा में काम किया जाए।बैठक में समग्र शिक्षा अभियान की परियोजनाओं, माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा सुधार प्रक्रिया और SCERT द्वारा शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।

मंदिर में पूजा के बाद ग्रहण किया कार्यभार
कार्यभार ग्रहण करने से पहले मंत्री यादव ने रायपुर स्थित दूधाधारी मंदिर पहुंचकर भगवान की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर के महंत राम सुंदर दास से आशीर्वाद लिया।पदभार संभालने के बाद गजेन्द्र यादव ने कहा कि उनका लक्ष्य छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। उन्होंने भरोसा जताया कि अधिकारी और कर्मचारी मिलकर विद्यार्थियों के भविष्य को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!