CG : टी संवर्ग के प्राचार्यों की पोस्टिंग काउंसलिंग 20 अगस्त से, लंबे इंतजार के बाद 844 प्राचार्यों को बुलावा
रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Education News) में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टी संवर्ग (T Cadre Principals) के पदोन्नत प्राचार्यों की पोस्टिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग (Education Department) ने इसकी आधिकारिक तिथि घोषित कर दी है। काउंसलिंग (Counseling for Posting) 20 से 23 अगस्त तक शंकरनगर स्थित शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित होगी।
1335 में से केवल 844 प्राचार्य शामिल
जानकारी (CG Education News) के मुताबिक, टी संवर्ग में कुल 1335 पदोन्नत प्राचार्य (Promoted Principals) हैं, लेकिन काउंसलिंग में सिर्फ 844 को ही शामिल किया गया है। विभाग का कहना है कि जिन प्राचार्यों की पहले से ही प्रभारी के रूप में पदस्थापना है और उनके स्कूल में कोई वरिष्ठ उपलब्ध नहीं है, उन्हें उसी स्कूल में नियमित पोस्टिंग दी जाएगी।
काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल
काउंसलिंग प्रक्रिया (Counseling Schedule) 20 से 23 अगस्त तक चलेगी। प्रतिदिन दो पालियों में प्राचार्यों को बुलाया जाएगा- पहली पाली में 150 और दूसरी पाली में 150 प्राचार्यों की काउंसलिंग होगी। शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश (Guidelines) भी जारी कर दिए हैं।
प्राथमिकता का निर्धारण
लोक शिक्षण संचालनालय ने साफ किया है कि काउंसलिंग में पहले उन व्याख्याताओं और प्राचार्यों को मौका मिलेगा जिनकी सेवा अवधि एक वर्ष से कम शेष है। इसके बाद दिव्यांग (Disabled Teachers Priority), फिर महिला और अंत में पुरुष शिक्षकों को वरिष्ठता के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी।
ई संवर्ग को अभी करना होगा इंतजार
जहां टी संवर्ग (T Cadre) की पोस्टिंग शुरू हो गई है, वहीं ई संवर्ग (E Cadre Principals) के प्राचार्यों की पोस्टिंग फिलहाल कोर्ट केस (Court Case Pending) की वजह से अटकी हुई है। विभाग का कहना है कि जैसे ही कानूनी अड़चनें दूर होंगी, ई संवर्ग के प्राचार्यों की काउंसलिंग भी कराई जाएगी।छत्तीसगढ़ में नौकरियां
क्यों शामिल नहीं किए गए सभी 1335 प्राचार्य?
सूत्रों के मुताबिक, 70 से अधिक प्राचार्य जुलाई में रिटायर हो गए हैं और कुछ इसी माह अगस्त में रिटायर होने वाले हैं। वहीं लगभग 400 प्राचार्य पहले से प्रभारी के रूप में पदस्थ हैं, इसलिए उन्हें काउंसलिंग में शामिल नहीं किया गया है।
नवीन पदस्थापना आदेश जल्द
शिक्षा विभाग (CG School Education Department) के मुताबिक, काउंसलिंग के बाद पदस्थापना आदेश सरकार (Government Posting Orders) द्वारा जारी किए जाएंगे। आदेश जारी होने के 7 दिनों के भीतर प्राचार्यों को अपनी नई पदस्थापना पर ज्वॉइन करना अनिवार्य होगा।
