हफ्ता खत्म-खेल खत्म!,’महावतार नरसिम्हा’ के आगे ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ का बॉक्स ऑफिस पर चीटियों जैसा हाल
मुंबई। अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ हो या सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’, बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज दोनों ही बॉलीवुड फिल्मों को पहले हफ्ते में ही दर्शकों ने नकार दिया है। इन दोनों ही फिल्मों को जहां ओपनिंग डे से ही ‘सैयारा’ का ताप झेलना पड़ा, वहीं ‘महावतार नरसिम्हा’ के दूसरे वीकेंड से ही बॉक्स ऑफिस पर पूरी बाजी पलट दी। इसका असर ये हुआ कि वीकडेज में ये फिल्में टिकट खिड़की पर चीटियों की तरह रेंगने लगीं। अजय देवगन की फिल्म जहां पहले हफ्ते में 35 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है, वहीं ‘धड़क 2’ का हाल इससे भी बुरा है। यह फिल्म 7 दिन में 20 करोड़ के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी है।
‘सन ऑफ सरदार 2’ अजय देवगन के लिए बड़ा झटका है। ऐसा इसलिए कि यह उनकी सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। जबकि कोविड के बाद के दौर में अजय की पिछली सीक्वल फिल्मों का जादू खूब चला। फिर चाहे वह ‘दृश्यम 2’ हो या फिर ‘रेड 2’, यही कारण है कि एक्टर की झोली में आगे बैक टू बैक सीक्वल फिल्में हैं। आगे उनकी ‘दे दे प्यार दे 2’, ‘दृश्यम 3’, ‘धमाल 4’ और ‘गोलमाल 5’ फिल्में कतार में हैं।
‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
यह पूरा हफ्ता बॉक्स ऑफिस पर ‘महावतार नरसिम्हा’ के नाम रहा है। इसने ना सिर्फ ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’, बल्कि ‘सैयारा’ को भी पछाड़ा है। कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम में रिलीज इस फिल्म ने पहले हफ्ते में जहां देश में 44.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं दूसरे हफ्त में इसने 73.40 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की है। ‘सैयारा’ ने तीसरे हफ्ते में 28.25 करोड़ कमाए हैं। ‘महावतार नरसिम्हा’ ने दो हफ्तों में कुल 118.15 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। इसने गुरुवार को 14वें दिन 5.35 करोड़ का कारोबार किया है। इसमें से हिंदी वर्जन में 4.10 करोड़ की कमाई हुई है।
‘महावतार नरसिम्हा’ का बजट, बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड और हिंदी में कमाई
महावतार सिनमैटिक यूनिवर्स की इस पहली फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये है। खास बात ये है कि इसने दूसरे हफ्ते में एक रिकॉर्ड भी बनाया। यह देश में 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली एनिमेशन फिल्म बनी है। एक और दिलचस्प बात ये है कि ‘महावतार नरसिम्हा’ के कुल 118.15 करोड़ की कमाई में से 87.40 करोड़ का बिजनस सिर्फ हिंदी वर्जन से हुआ है।
‘सन ऑफ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने सात दिनों के पहले हफ्ते में देश में महज 33.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। गुरुवार को 7वें दिन इसने महज 1.40 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो एक दिन पहले 1.75 करोड़ से -20.00% कम है।
पहले हफ्ते में ‘दृश्यम 2’ और ‘रेड 2’ ने की थी 3 गुना कमाई
‘सन ऑफ सरदार 2’ का यह हाल तब है, जब इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपये है। अजय की ही पिछली रिलीज ‘रेड 2’ ने 8 दिनों के पहले हफ्ते में 95.75 करोड़ रुपये का करोबार किया था। जबकि उनकी एक और पिछली सीक्वल फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने सात दिनों के पहले हफ्ते में शानदार 104.66 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
‘सन ऑफ सरदार 2’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने बुरी तरह निराश किया है। इसने 7 दिनों में विदेशों में सिर्फ 7.10 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। देश और विदेश मिलाकर यह 50 करोड़ की ग्रॉस कमाई भी नहीं कर पाई है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने पहले हफ्ते में 46.75 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है।
‘धड़क 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी ओर, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ है, जो इससे भी बुरे हाल में हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर धीरे-धीरे फिल्म की तारीफ हो रही है। लेकिन यह कमाई में नहीं दिख रही। ‘धड़क 2’ ने गुरुवार को 1.10 करोड़ रुपये कमाए हैं। पहले हफ्ते में इसने देश में 16.70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 23.50 करोड़ रुपये है। शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट करीब 50 करोड़ रुपये बताया जाता है।
‘वॉर 2’ की रिलीज तक रेंगते हुए ही सही, कमाई का है मौका
हालांकि, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ के लिए एकमात्र अच्छी खबर ये है कि इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘अंदाज 2’ और ‘द उदयपुर फाइल्स’ का बॉक्स ऑफिस पर बहुत जोर नहीं दिख रहा है। ऐसे में दोनों के पास वीकेंड में कमाई का मौका है। बाकी, 14 अगस्त को ‘वॉर 2’ और ‘कूली’ की रिलीज से पहले ये रेंगते हुए कहां तक पहुंचती हैं, यह देखना भी दिलचस्प होगा।
