January 23, 2026

CG : रायपुर में फार्म हाउस और कार में ड्रग्स पार्टी, वीडियो वायरल

AIII

AI इमेज

रायपुर। सोशल मीडिया पर रायपुर के भाठागांव स्थित एक फार्म हाउस और एक कार के अंदर तीन युवकों द्वारा ड्रग्स पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इन वीडियोज में युवक प्लेट और मोबाइल पर सफेद पाउडर (संभावित हेरोइन या MDMA) की लाइन बनाकर ATM कार्ड से उसे सीधा नाक के जरिए लेते दिख रहे हैं। कार में बैठे युवक को मोबाइल स्क्रीन पर ड्रग्स की छह लाइनें बनाकर नशा करते हुए भी देखा गया। वहीं, टेबल पर शराब की बोतल और अन्य सामग्री भी रखी हुई नजर आई।

ड्रग्स के पीछे एक्टिव हैं तीन गैंग
पुलिस जांच में सामने आया है कि रायपुर में ड्रग्स का अवैध व्यापार तीन गैंग संचालित कर रहे हैं। पहला गैंग भाठागांव से, दूसरा आजाद चौक क्षेत्र से और तीसरा नेहरू नगर से ऑपरेट हो रहा है। ये गैंग युवाओं को अपने साथ जोड़ते हैं और ग्राहकों की डिमांड के हिसाब से उन्हें ड्रग्स सप्लाई करते हैं।

हर दिन दो से तीन लाख की खपत
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि रायपुर में रोजाना दो से तीन लाख रुपए तक की ड्रग्स की खपत होती है। पाकिस्तान से लाई गई हेरोइन को दिल्ली की बताकर बेचा जा रहा है। अब तक 200 से अधिक नशे के कंज्यूमर की पहचान पुलिस को मिली है, जिनसे आगे पूछताछ की जाएगी।

होटल, पब और फार्म हाउस में कोडवर्ड से बिक रहा नशा
रायपुर के होटल, पब और फार्म हाउसों में आयोजित प्राइवेट पार्टियों में ड्रग्स को कोडवर्ड के जरिए बेचा जा रहा है। पुलिस जांच में पहले भी यह खुलासा हो चुका है कि इन जगहों पर ड्रग्स की आपूर्ति और सेवन आम होता जा रहा है।

रायपुर बना ड्रग्स का हब
2025 की शुरुआत से अब तक रायपुर पुलिस ने 550 से ज्यादा नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कई आरोपी ओडिशा से गांजा और महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से ड्रग्स लाकर रायपुर सहित अन्य जिलों में बेचते थे। पकड़े गए ड्रग्स में गांजा, MDMA, LSD, OG (विदेशी गांजा), हेरोइन, नशीली गोलियां, अफीम और कफ सिरप शामिल हैं। ये आरोपी छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में भी ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे।

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
हाल ही में रायपुर पुलिस ने ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी ने पाकिस्तान से लाई गई हेरोइन बेचने की बात कबूल की है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और कंज्यूमर की पहचान में जुटी है। आने वाले दिनों में और सख्त कार्रवाई की संभावना है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!