CG : NTPC प्लांट में बड़ा हादसा, दो मजदूरों की मौत, कई के दबे होने की आशंका, एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूटा
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित NTPC सीपत प्लांट बड़ा हादसा हो गया है। बुधवार को प्लांट की यूनिट-5 में मेंटनेंस के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूट गया। जिसकी चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। कई घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, हादसे के बाद मजदूरों के परिजनों ने प्लांट के गेट पर हंगामा शुरू कर दिया है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया है।
परिजनों का गेट के बाहर हंगामा
हादसे की जानकारी मिलने के बाद ही मजदूरों के परिजन प्लांट के गेट के बाहर पहुंच गए। प्लांट के बाहर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया है। परिजनों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मृतक के परिजनों को अंदर जाने से रोका गया है।
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म पर सभी मजदूर काम कर रहे थे, तभी बैलेंस बिगड़ा और सभी नीचे गिर पड़े। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। प्लांट के यूनिट 5 में एनुअल मेंटनेंस का कमा चल रहा था। हादसे में 5 से 6 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है।
क्या कहा NTPC ने
एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी पीआर भारती ने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी। बता दें कि इसी यूनिट में पहले भी हादसा हो चुका है। 2019 में बिलासपुर के सीपत स्थित प्लाट में बॉयलर बॉटम में काम करते समय DGM सहित 9 मजदूर करीब 20 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गए थे। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई थी।
