January 28, 2026

पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकी ऑपरेशन ‘महादेव’ में ढेर, अमित शाह ने लोकसभा में दी जानकारी

AAAA-shah

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीन आतंकवादियों के नाम बताए. तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सदस्य थे. उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकी सुलेमान, अफगान और जिबरान जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में सीधे तौर पर शामिल थे.

मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में बोलते हुए शाह ने कहा, “कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी – सुलेमान, अफगान और जिबरान – मारे गए.” उन्होंने संसद को आगे बताया कि “जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था. जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों ने हिरासत में रखे गए लोगों से उनकी पहचान करवाई.”

चार व्यक्तियों ने की पुष्टि
गृह मंत्री ने कहा कि उनकी पहचान चार व्यक्तियों द्वारा पुष्टि से की गई है, जिनमें से दो को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार किया है. गृह मंत्री ने यह भी कहा कि चंडीगढ़ स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में बैलिस्टिक टिस्ट किए गए ताकि यह पुष्टि की जा सके कि मारे गए आतंकवादियों के पास मौजूद हथियार पहलगाम हमले में इस्तेमाल किए गए हथियारों से मेल खाते हैं.

ऑपरेशन महादेव में आतंकी ढेर
शाह ने सदन को बताया, “एक संयुक्त ऑपरेशन महादेव में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है.” यह ऑपरेशन पहलगाम हमले की जांच में एक बड़ी सफलता है, जिसमें 22 अप्रैल को 26 लोगों की जान चली गई थी. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ” मुझे उम्मीद थी कि जब वह पहलगाम में आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनेंगे तो खुश होंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे इससे खुश नहीं हैं.”

‘मैंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी’
उन्होंने बताया, “पहलगाम हमले के तुरंत बाद, मैंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी. मैंने अपने सामने एक महिला को खड़ा देखा, जो अपनी शादी के 6 दिन बाद ही विधवा हो गई थी – मैं उस दृश्य को कभी नहीं भूल सकता. मैं आज सभी परिवारों को बताना चाहता हूं कि पीएम मोदी ने आतंकवादियों को भेजने वालों को मार गिराया और आज हमारे सुरक्षा बलों ने उन लोगों को मार गिराया जिन्होंने हत्याएं की थीं.”

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!