January 29, 2026

दुनिया की सबसे बड़ी पेरेंट्स-टीचर मीटिंग, गिनीज बुक में नाम दर्ज

ptm1

अमरावती। आंध्र प्रदेश ने दुनिया की सबसे बड़ी पेरेंट्स -टीचर्स मीटिंग (PTM) आयोजित करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. इस मीटिंग में राज्य भर से 53.4 लाख पेरेंट्स और टीचर्स ने भाग लिया.

इस आयोजन में छात्रों, पूर्व छात्रों, स्कूल मैनेजमेंट, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों और अन्य हितधारकों सहित 1.5 करोड़ से अधिक लोगों ने भाग लिया. इसके साथ इसे मीटिंग को दुनिया भर में अब तक आयोजित सबसे बड़ी पीटीएम के रूप में मान्यता दी गई है.

यह गर्व की बात है: नारा लोकेश
इस पहल का नेतृत्व करने वाले राज्य के शिक्षा मंत्री नारा लोकेश ने कहा, “29 जुलाई को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की पांचवीं वर्षगांठ से ठीक एक दिन पहले यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करना बेहद गर्व की बात है. यह रिकॉर्ड हमारे समर्पित शिक्षकों के प्रति एक ट्रिब्यूट है, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक मेहनत की.”

सरकार के निरंतर प्रयासों के लिए प्रोत्साहन
उन्होंने आगे कहा, “यह सम्मान सरकारी स्कूलों में वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड लाने के हमारी सरकार के निरंतर प्रयासों के लिए एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन है. यह रिकॉर्ड समावेशी शिक्षा और सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है.”

लोकेश ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि में योगदान देने के लिए छात्रों, शिक्षकों, स्कूल शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा, अभिभावकों, पूर्व छात्रों, दानदाताओं और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया.इस उपलब्धि के साथ ही आंध्र प्रदेश ने एक बार फिर वैश्विक शिक्षा में अपनी जगह बना ली है और स्कूली शिक्षा तंत्र को मजबूत करने में सामुदायिक भागीदारी के लिए एक मानक स्थापित किया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!