ऑनलाइन सट्टेबाजी के घेरे में फिल्मी हस्तियां, ED ने राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा समेत 4 स्टार को भेजा समन
हैदराबाद। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सट्टेबाजी ऐप मामले में अपनी जांच तेज कर दी है. ईडी ने कई आरोपी फिल्मी हस्तियों को नोटिस जारी किए हैं. ईडी ने विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज और मंचू लक्ष्मी को नोटिस जारी किए हैं.
प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ प्लेटफार्मों द्वारा अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए साउथ एक्टर्स स्टार राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और लक्ष्मी मांचू को तलब किया है.
संघीय जांच एजेंसी ने राण दग्गुबाती को 23 जुलाई को हैदराबाद स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने को कहा है. जबकि प्रकाश राज को 30 जुलाई, विजय देवरकोंडा को 6 अगस्त और मंचू लक्ष्मी को 13 अगस्त को पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया है.
उनके पेश होने के बाद, एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत उनके बयान दर्ज करेगी. सूत्रों ने बताया कि इन प्लेटफॉर्म्स पर अवैध सट्टेबाजी और जुए के जरिए करोड़ों रुपये की अवैध धनराशि अर्जित करने का आरोप है.
ईडी ने सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार पर पहले दर्ज मामलों के आधार पर जांच शुरू की है. पंजागुट्टा, मियापुर, सूर्यापेट और विशाखापत्तनम में दर्ज किए गए मामलों के आधार पर ईडी अपनी जांच जारी रखी है.
