IND vs ENG : लॉर्ड्स में इतिहास रचने से चूक गई टीम इंडिया, जीते हुए मैच को गंवाया, इंग्लैंड ने 22 रन से मारी बाजी
लंदन। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के अंतिम दिन मेजबान इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 22 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। चौथी पारी में इंग्लैंड की टीम ने भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन इसके जवाब में टीम इंडिया अंतिम दिन 170 रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में अब 2-1 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने बर्मिंघम में टेस्ट में जीत हासिल कर दमदार वापसी की थी, लेकिन लॉर्ड्स में भारतीय टीम अच्छी स्थिति में होने के बावजूद खेल के अंतिम दिन पिछड़ गई। भारतीय टीम ने खेल के चौथे के दिन अंतिम सेशन में 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाए थे, यही से मैच इंग्लैंड की तरफ मुड़ गया और भारतीय टीम फिर वापसी नहीं कर पाई। चौथी पारी में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज क्रीज समय नहीं बिता सके।
इंडिया के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 181 गेंद में 61 रनों की पारी खेली। इसके अलावा केएल राहुल ने भी 39 रनों का योगदान दिया। टॉप ऑर्डर में यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद करुण नायर ने जरूर कुछ देर के लिए क्रीज पर समय बिताया, लेकिन लापरवाही भरा शॉट खेलकर वह आउट हो गए। वहीं कप्तान शुभम गिल भी सिर्फ 5 रन ही बना सके जबकि ऋषभ पंत ने 8 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हुए। मध्यक्रम में वाशिंगटन सुंदर (0) और नीतीश कुमार रेड्डी (14) ने लापरवाही भरा शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड के लिए एक बार फिर से जोफ्रा आर्चर ने अपनी पेस और सटीक लाइन लेंथ से कमाल दिखाया। खास तौर से नई गेंद से टीम इंडिया के खिलाफ बहुत ज्यादा घातक साबित हुए। आर्चर चौथी पारी में इंग्लैंड के लिए 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पारी में भी 2 विकेट झटके थे। इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स के खाते में भी 3 विकेट आया। स्टोक्स ने पहली पारी में भी 2 विकेट अपने नाम किए थे। ब्रायडन कार्स और क्रिस वोक्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को मुश्किल में डालने का काम किया।
दूसरी पारी में लड़खड़ा गई थी इंग्लैंड
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 387 रन बना कर इंग्लैंड के स्कोर की बराबरी की थी। भारत के लिए केएल राहुल ने शानदार शतक (100 रन) जड़ा था, जबकि ऋषभ पंत (74 रन) और रवींद्र जडेजा (72 रन) ने भी महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 3 विकेट लिए।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और वे 192 रनों पर ऑलआउट हो गए, जिससे भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले। जो रूट (40) और बेन स्टोक्स (33) ने इंग्लैंड के लिए कुछ संघर्ष किया, लेकिन टीम को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा पाए। 193 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए थे।
दूसरी पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप
यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हुए, जबकि करुण नायर 14 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दिन के आखिरी ओवर में नाइटवॉचमैन आकाश दीप भी 1 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने। केएल राहुल 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे, और उन पर ही भारत की उम्मीदें टिकी थीं। मैच में कई बार खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली, जिससे खेल का रोमांच और बढ़ गया। खासकर जैक क्राउली और शुभमन गिल के बीच तीसरे दिन हुई कहासुनी और चौथे दिन बेन स्टोक्स द्वारा केएल राहुल को चिढ़ाने की घटना ने सुर्खियां बटोरीं।
