January 22, 2026

CG : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, तीन महीने के चावल मिल रहे एक साथ, 31 जुलाई तक अवधि बढ़ी

CG-News-10

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है। जिन लाभार्थियों ने जून 2025 में तीन महीने का राशन एक साथ नहीं लिया था, उन्हें अब 31 जुलाई 2025 तक राशन मिलने का मौका दिया गया है। इस संबंध में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने आदेश जारी किया है।

केंद्र सरकार के निर्देश पर बढ़ी समय-सीमा
खाद्य विभाग के आदेश के अनुसार, भारत सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने जून से अगस्त 2025 तक के एकमुश्त चावल वितरण की समयसीमा बढ़ाकर 31 जुलाई 2025 कर दी है।

उचित मूल्य दुकानों पर प्रचार और वितरण का निर्देश
आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी उचित मूल्य की दुकानों पर नई समयसीमा की जानकारी स्थानीय मीडिया के ज़रिए प्रचारित की जाए, ताकि हर लाभार्थी को इसकी जानकारी मिल सके। इसके साथ ही, सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले सभी पात्र परिवारों को समयसीमा के भीतर चावल वितरण की प्रक्रिया पूरी की जाए।

70 लाख को मिला राशन, 11 लाख छूटे
बता दें कि सरकार ने जब जून में तीन महीने का चावल एक साथ देने की योजना शुरू की थी, तब 81 लाख राशन कार्ड धारकों में से केवल 70 लाख को ही राशन आबंटित हो पाया था। 11 लाख कार्डधारक किसी कारणवश राशन नहीं ले सके थे। अब सरकार के इस नए फैसले से छूटे हुए लाभार्थियों को राहत मिली है और वे 31 जुलाई तक अपना राशन ले सकते हैं।

error: Content is protected !!