January 25, 2026

दिया तले अँधेरा : राजधानी में शिक्षा विभाग का फरमान बेअसर, कही दोपहर में लग रहा स्कूल तो कहीं टीचर ही गायब

school-teacher

file photo

रायपुर। शिक्षा विभाग सुदूर क्षेत्रों में पहले दिन कार्यवाई का ढिंढोरा पीटने में लगा हैं दूसरी तरफ राजधानी में कई स्कूलों में भारो भर्राशाही चल रही हैं। शहर के कुछ स्कूल शासन के आदेश का भी खुला उल्लंघन करने में लगे हैं। 21 जून तक जहाँ सुबह स्कूल लगाने का निर्देश हैं उसके ठीक उलट कुछ स्कूल दोपहर में लग रहे हैं। वहीँ शिक्षक भी स्कूल खुलने के घंटों के बाद पहुँच रहे हैं। बच्चे भी केम्पस में खेलते कूदते देखे जा रहे हैं। कुछ स्कूलों में शाला लगाने के समय को लेकर भी प्रबंधन समिति और प्राचार्य के मध्य खटपट की ख़बरें हैं।

यहाँ शिक्षा विभाग के अफसरों के पास शाला में झाँकने तक की फुरसत नहीं हैं। और सुदूर वनांचलों में जहाँ वबच्चे भी अभी ठीक से स्कूल नहीं पहुँच रहे, वहां पहुंचकर जांच पड़ताल में लगे हैं। राजधानी के एक स्कूल में दो साल से अंग्रेजी का व्याख्याता नदारद हैं। सुशासन तिहार से लेकर उच्चाधिकारियों को शिकायत के बाद भी आज तक कोई कार्यवाई नहीं हुई हैं।

error: Content is protected !!