January 25, 2026

युक्तियुक्तकरण के तहत पदस्थ शिक्षक पर जानलेवा हमला, स्कूल गेट पर मार-मारकर किया अधमरा

ffgghh

महासमुंद। तू यहां काहे आया…तोला यहां कौन ला भेजिस है…..बता..अभी बता…और फिर बोलते-बोलते एक युवक ने शिक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में शिक्षक की जान तो बच गयी, लेकिन वो गंभीर रुप से घायल हो गया। शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला महासमुंद के बागबहरा का है। जहां युक्तियुक्तकरण (Rationalisation) के तहत पदस्थ हुए एक शिक्षक पर हमला किया गया है।

जानकारी के मुताबिक बागबाहरा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगाखमरिया में हाल ही में पदस्थ किए गए सहायक शिक्षक डेमन सिंह ध्रुव पर आज सुबह विद्यालय परिसर में ही जानलेवा हमला कर दिया गया। आज डेमन सिंह ध्रुव का स्कूल में तीसरा दिन था।यह घटना तब हुई जब शिक्षक 19 जून की सुबह निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचे। तभी पहले से घात लगाए बैठे यादो राम साहू नामक व्यक्ति ने उनके सिर पर लकड़ी के डंडे से जोरदार प्रहार किया, जिससे वे मौके पर ही घायल होकर गिर पड़े।

हमलावर यहीं नहीं रुका — शिक्षक के गिरने के बाद उसके हाथ-पैर और शरीर पर बार-बार डंडे से वार किया गया।गंभीर स्थिति में शिक्षक किसी तरह विद्यालय भवन के अंदर भागकर अपनी जान बचा पाए। लहूलुहान अवस्था में शिक्षक ने प्रधानपाठक और ग्रामीणों को फोन कर मदद की गुहार लगाई। तत्काल मौके पर कोमाखान पुलिस और 112 की टीम पहुंची और घायल शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया गया।

सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की ब्लॉक इकाई बागबाहरा के अध्यक्ष प्रकाश बघेल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि शासन एक तरफ भारी विरोध के बावजूद युक्तियुक्तकरण जैसी विसंगतिपूर्ण नीति को शिक्षकों पर थोप रहा है, और दूसरी ओर विद्यालय समय में शिक्षकों की सुरक्षा तक सुनिश्चित नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी घटनाओं पर प्रशासन ने ठोस कार्रवाई नहीं की और स्कूलों में शिक्षकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए, तो संगठन को प्रदेश स्तर पर आंदोलन करना पड़ेगा।

इस हमले की रिपोर्ट कोमाखान थाना में दर्ज कर ली गई है, और आरोपी को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने भी घटना की तीखी निंदा की है। मनीष मिश्रा ने कहा कि युक्तियुक्तरण के तहत जिन शिक्षकों को नये शालाओं में पदस्थ किया गया है, वहां उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिये। कई जगहों से ये शिकायत आ रही है कि शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। ये बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अगर ऐसी घटना की पुनरावृति की जाती है, तो शिक्षक अपनी सुरक्षा को लेकर सड़क पर उतरेंगे।

एफआईआर दर्ज करने और पीड़ित शिक्षक को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश बघेल के साथ कई शिक्षक और संघ प्रतिनिधि कोमाखान थाना पहुंचे। इस दौरान अनिल पटेल (CAC), व्याख्याता कुमत राम ध्रुव, श्रीमती यमुना ध्रुव, विजय कुमार साहू, दाउलाल चक्रधारी, मुरली प्रसाद यादव, भूषण टंडन, वीरेंद्र कुमार चंद्राकर, फिरोज सिंह ठाकुर, शेखर बरिहा, मनीष यादव सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!