IND vs ENG: जानिए हेडिंग्ले स्टेडियम में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? 23 साल से जीत के लिए तरस रहा भारत
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेंगे. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि इससे दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए चक्र में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. हेडिंग्ले में पहला मैच खेले जाने के बाद, दोनों टीमें एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल जैसे अन्य वेन्यू की यात्रा करेंगी.
टीम इंडिया को 23 साल बाद जीत का इंतजार
भारतीय टीम की कप्तानी पहली बार नए कप्तान शुभमन गिल करेंगे. टीम दो अनुभवी खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना खेलेगी. इस टेस्ट के जरिए भारतीय क्रिकेट में गिल युग की शुरुआत होने जा रही है. हालांकि, चुनौती काफी बड़ी होने वाली है. हेडिंग्ले में जहां भारत पहला टेस्ट खेलेगा, वहां उसका रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है और वह 23 साल से इस मैदान पर टेस्ट जीत के तरस रहा है.
हेडिंग्ले में भारत का रिकॉर्ड
इस स्टेडियम पर भारत का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है. 1952 में अपना पहला मैच खेलने के बाद से, भारत ने खेले गए 7 में से केवल 2 टेस्ट मैच ही जीते हैं. एक जीत 1986 में कपिल देव के नेतृत्व में मिली थी, और दूसरी बार, 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में वे विजयी हुए. टीम ने शेष मैचों में से 4 में हार का सामना किया और 1 मैच ड्रॉ रहा है. यह वेन्यू बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के लिए जाना जाता है, जो स्विंग करने वाली परिस्थितियां प्रदान करते हैं.
हेडिंग्ले में पहले टेस्ट से पहले, आइए इस वेन्यू पर भारत के सभी महत्वपूर्ण आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं :-
मैच खेले: 7
परिणाम: 2 जीते, 4 हारे और 1 ड्रॉ
उच्चतम स्कोर: 2002 में 628/8 घोषित
न्यूनतम स्कोर: 2021 में 78/10
सबसे ज्यादा रन: दिलीप वेंगसरकर (228)
सबसे ज्यादा विकेट: रोजर बिन्नी (7)
हेडिंग्ले टेस्ट के बारे में कुछ अन्य फैक्ट्स :-
1952 में हेडिंग्ले में भारत के पहले टेस्ट मैच में, लियोनार्ड हटन के नेतृत्व में मेजबान टीम 7 विकेट से विजयी हुई थी.
हेडिंग्ले में भारत की पहली जीत जून 1986 में कपिल देव के नेतृत्व में हुई थी, जिसमें उसने इंग्लैंड को 279 रनों से हराया था.
दूसरी और सबसे हालिया जीत अगस्त 2002 में हुई थी, जब सौरव गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को 279 रनों से हराया था.
भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में आखिरी मैच 2021 में खेला गया था, जब जो रूट की कमान वाली इंग्लैंड की टीम ने विराट कोहली की भारतीय टीम को पारी और 76 रनों से हराया था.
