CG :स्पा सेंटर की आड़ में यहां चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस की छापेमारी के बाद 10 लड़कियां, 3 पुरुष पकड़ाए
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब सूर्या मॉल में संचालित स्पा सेंटर्स पर पुलिस ने एक के बाद एक छापेमारी की। इस छापेमारी में स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने मौके से 10 युवतियों और 3 युवकों को हिरासत में लिया है। कार्रवाई स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में की गई, जहां लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं।
स्पा के भीतर चल रहा था सेक्स रैकेट
एएसपी पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने एक साथ सूर्या मॉल के आठ स्पा सेंटर्स पर रेड डाली। जब पुलिस टीम इन सेंटर्स में पहुंची, उस वक्त कई ग्राहक पहले से ही मौजूद थे। अंदर का नज़ारा देखकर पुलिस भी चौंक गई। कई जगहों पर संदिग्ध वस्तुएं और आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यहां स्पा की आड़ में देह व्यापार का अवैध धंधा (Bhilai Spa Centre Police Raid) संचालित हो रहा था।
केवल तीन स्पा में मिला सबूत, बाकी रहे अलर्ट
रेड के दौरान कुल आठ स्पा सेंटर्स की जांच की गई। इनमें से केवल तीन स्पा में आपत्तिजनक गतिविधियां सामने आईं। बाकी पांच सेंटर्स में पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला। सूत्रों के अनुसार, कुछ स्पा संचालकों को रेड की भनक पहले ही लग चुकी थी, जिसके चलते उन्होंने समय रहते ठिकानों को खाली करा लिया था। ऐसे में जांच में पूरी सच्चाई सामने आने से पहले ही कुछ साक्ष्य मिटा दिए गए।
पूछताछ में जुटी पुलिस, रातभर चली कार्रवाई
स्पा से हिरासत में लिए गए युवकों और युवतियों को स्मृति नगर चौकी लाया गया, जहां देर रात तक पूछताछ की गई। पूछताछ में अब तक कई अहम जानकारियां पुलिस को मिली हैं। साथ ही, इन सेंटर्स से जब्त रजिस्टर, दस्तावेज और मोबाइल डेटा के जरिए पुलिस अब नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पिछले महीने भी हुई थी कार्रवाई, फिर दोहराया गया अपराध
यह कोई पहली घटना नहीं है। लगभग एक माह पहले भी इसी इलाके के एक स्पा पर सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश ने रेड की थी, जिसमें एक स्पा संचालिका और चार ग्राहक गिरफ्तार (Bhilai Spa Centre Police Raid) हुए थे। बावजूद इसके, यह अवैध कारोबार जारी रहा। इससे यह सवाल भी उठता है कि आखिर पुलिस की निगरानी और कार्रवाई के बावजूद ये सेंटर्स इतनी जल्दी कैसे दोबारा शुरू हो गए?
एसएसपी के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां
भिलाई और दुर्ग जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर एसएसपी विजय अग्रवाल पहले ही सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दे चुके हैं। बावजूद इसके सूर्या मॉल जैसे प्रमुख स्थान पर आठ स्पा सेंटर्स का संचालन यह दर्शाता है कि निर्देशों का पालन सही तरीके से नहीं हो रहा है। एसएसपी के आदेश के बावजूद इन सेंटर्स की मॉनिटरिंग नहीं होना, पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाता है।
