January 22, 2026

उड़ाए गुलाल, डीजे पर डांस, बसवराजू के एनकाउंटर के बाद जवानों ने मनाया जश्न

NAXAL-HARSH

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में DRG जवानों ने एक बड़ी सफलता हासिल की। उन्होंने एक ऑपरेशन में 27 माओवादियों को मार गिराया। मारे गए माओवादियों में CPI (माओवादी) के जनरल सेक्रेटरी बसवराजू भी शामिल हैं। इस ऑपरेशन के बाद जवानों ने जमकर जश्न मनाया। वे बारिश में नाचते, रंग उड़ाते और संगीत के साथ अपनी खुशी जाहिर करते दिखे।

परिजनों ने उतारी आरती
जवानों के घर लौटने पर परिजनों ने आरती उतारी और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। यह ऑपरेशन अबूझमाड़ के जंगलों में हुआ, जो माओवादियों का गढ़ माना जाता है। इस ऑपरेशन में AK-47, SLR-INSAS कार्बाइन और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ। मुठभेड़ में एक DRG जवान शहीद हो गया और कई अन्य घायल हो गए।

सुरक्षाबलों की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस सफलता के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की है। बस्तर रेंज के IG पी. सुंदरराज ने बताया कि बसवराजू सुरक्षा बलों और जनप्रतिनिधियों पर कई हमलों की योजना बनाने में शामिल था। उन्होंने कहा, ‘उसका मारा जाना नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘इस शानदार सफलता के लिए हमारी सेना पर गर्व है। हमारी सरकार माओवाद के खतरे को खत्म करने और अपने लोगों के लिए शांति और प्रगतिपूर्ण जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

तीन दशकों में यह पहली बार
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तीन दशकों में यह पहली बार है कि किसी जनरल सेक्रेटरी रैंक के माओवादी नेता को मार गिराया गया है। उन्होंने बसवराजू को ‘नक्सल आंदोलन की रीढ़’ बताते हुए कहा कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के बाद छत्तीसगढ़ में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 ने आत्मसमर्पण किया है।

देशभक्ति गाने गा रहे जवान
ऑपरेशन के बाद जवानों का उत्साह देखने लायक था। वे रंगों से सराबोर थे और देशभक्ति के गाने गा रहे थे। उनके चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही थी। गांव वालों ने भी जवानों का जोरदार स्वागत किया।

error: Content is protected !!