January 22, 2026

CG : रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, युवक की मौके पर ही मौत; परिजनो में मचा कोहराम

BBR

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र में शुक्रवाह की सुबह करीब 8 बजे सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब रेत से भरी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर भी सड़क किनारे पलट गया।

हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में ट्रैक्टरों के जरिए रेत का अवैध परिवहन लगातार जारी है। रोजाना सुबह 4 बजे से ही दर्जनों ट्रैक्टर महानदी से रेत भरकर निकलते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों और राहगीरों ने प्रशासन से इस तरह के अवैध परिवहन पर रोक लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!