CG : जवानों ने फिर पांच नक्सलियों को किया ढेर, सुकमा में भी 1 माओवादी को मार गिराया
बीजापुर/सुकमा। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के पीडिया इलाके के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में पांच नक्सलियों (CG Bijapur Naxal Encounter) के मारे जाने की खबर है। इधर सुकमा इलाके में भी डीआरजी-सीआरपीएफ जवानों ने संयुक्त कार्रवाई की है। इस दौरान मुठभेड़ में एक नक्सली को जवानों ने ढेर किया है।
हालांकि फिलहाल इस मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मौके पर अभी भी फोर्स तैनात है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबल इलाके को पूरी तरह घेरकर तलाशी अभियान चला रहे हैं।
नक्सल प्रभावित इलाका, पहले भी हो चुकी हैं कई झड़पें
बीजापुर जिले का पीडिया इलाका नक्सल (CG Bijapur Naxal Encounter) गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है। इससे पहले भी यहां कई बार मुठभेड़ें हो चुकी हैं। इस इलाके में सुरक्षाबलों की लगातार मौजूदगी और ऑपरेशन के चलते नक्सली दबाव में हैं।
स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं अधिकारी
इस मुठभेड़ को लेकर आला अधिकारी लगातार अपडेट ले रहे हैं और स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं। जल्द ही अधिकारिक बयान जारी होने की संभावना है।
सुकमा में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
सुकमा के तुमरेल के जंगलों में भी पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इलाके में हो रही रुक-रुक कर मुठभेड़ में एक नक्सली के ढेर किए जाने की खबर है। वहीं इलाके में जवानों का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। इलाके में DRG-CRPF जवानों की संयुक्त कार्रवाई जारी है।
