January 29, 2026

TMKOC : जेठालाल के गोकुलधाम में आई एक नई हसीना, जानिए कौन हैं अन्‍वी तिवारी जो ग‍िराएंगी हुस्‍न की बिजल‍ियां

TMKOC

मुंबई । टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर शोज में शुमार ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ में एक नई एंट्री होने वाली है। बीते करीब 17 साल से यह शो देश के हर कोने में, हर परिवार का फेवरिट बना हुआ है। गोकुलधाम के किरदार अब अपने से लगने लगे हैं। एक ओर जहां शो में नई दयाबेन की एंट्री को लेकर समय-समय पर चर्चा होती रहती है, वहीं खबर है कि शो के निर्माता अस‍ित मोदी ने अब गोकुलधाम में एक और हसीना अन्‍वी तिवारी को लाने का फैसला किया है।

टीआरपी रेटिंग में टॉप-10 में शुमार ‘सोनी सब’ के शोज ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की कहानी में इस नए किरदार से कहानी में नया ट्विस्‍ट आने वाला है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक यह नहीं बताया है कि शो की कहानी में अन्‍वी तिवारी क्‍या नया फ्लेवर लाएंगी। लेकिन ‘टेली चक्‍कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अन्‍वी इस शो में मोना के रोल में नजर आएंगी।

इन टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं अन्‍वी तिवारी
अन्वी तिवारी, टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं। वह इससे पहले ‘जय जगन्नाथ’, ‘दहेज दासी’, ‘किस्मत की लकीरों से’ और ‘विघ्नहर्ता गणेश’ जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं।

साल 2021 में अन्‍वी तिवारी ने किया था टीवी पर डेब्‍यू
अन्‍वी ने साल 2021 में सोनी टीवी के शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ से छोटे पर्दे पर डेब्‍यू किया था। इसके बाद 2022 में वह कलर्स टीवी के लिए रश्मि शर्मा प्रोडक्शंस के सीरियल ‘सिर्फ तुम’ में नजर आईं। अन्‍वी तिवारी को ‘किस्मत की लकीरों से’ पॉपुलैरिटी मिली, जिसके बाद वह एकता कपूर के बैनर तले बनी ‘बरसातें’ में भी प्रमुख भूमिका में नजर आईं।

कहानी में क्‍या ट्व‍िस्‍ट लाएगी ‘मोना’ उर्फ अन्‍वी त‍िवारी?
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ में अन्‍वी का किरदार हर दिन नहीं दिखेगा। बल्‍क‍ि वह समय-समय पर कहानी के हिसाब से कई एपिसोड्स में नजर आएंगी। बहरहाल, यह देखना दिलचस्‍प होगा कि कहानी में मोना के किरदार की एंट्री से क्‍या धमाल मचता है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!