CG : भीषण सड़क हादसा; ट्रेलर और माजदा में टक्कर,13 की मौत; 30 घायल
रायपुर। Raipur Balodabazar Road Accident: छत्तीसगढ़ में रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सारागांव के पास एक ट्रेलर और छोटे ट्रक के बीच भीषण टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं।
रायपुर एसपी के मुताबिक चटौद गांव से एक परिवार बंसरी गांव में आयोजित छठी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे, तभी खरोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारागांव के पास यह भीषण हादसा हो गया।

भीषण सड़क हादसे में मरने वालों में 4 बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं. मृतकों की पहचान मोहंदी, धरसींवा निवासी टिकेश्वरी साहू (45 वर्ष), एकलव्य साहू (6 वर्ष), प्रभा साहू (34 वर्ष) और गीता साहू (54 वर्ष), गोंडवारा निवासी कुमारी महिमा साहू (18 वर्ष), धरसीवां निवासी नंदनी साहू (53 वर्ष), आनंदगांव, बेमेतरा निवासी उमंग साहू (5 माह), वर्षा साहू (28 वर्ष) और भूमि साहू (4 वर्ष), नागौरा मंदिर, हसौद निवासी राजवती साहू (60 वर्ष), और चटौद, विधानसभा क्षेत्र निवासी कृति साहू (50 वर्ष), कुंती साहू (55 वर्ष) और टिकेश्वर साहू (35 वर्ष) के रूप में की गई है.

एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि माजदा वाहन की पहले ट्रेलर से टक्कर हुई. ट्रेलर में लोहे का स्ट्रक्चर था, जो दोनों ओर से तीन-तीन फीट बाहर निकला हुआ था. लोहे के उन स्ट्रक्चर से माजदा वाहन का डाला टकराया, जिससे सबसे अधिक हानि हुई. इसके बाद माज़दा डंपर से टकराई. घटना में ग़ैर इरादतन हत्या के तहत दर्ज प्रकरण होगा. फिलहाल, तीनों वाहनों के चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
कैसे हुआ हादसा?
रायपुर पुलिस के अनुसार, लौटते समय यात्रियों से भरा ट्रेलर जब रायपुर-बलोदाबाजार मार्ग पर सारागांव के पास पहुंचा, तो सामने से आ रहे एक छोटे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई।

प्रशासन की कार्रवाई
रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद प्रशासनिक टीम सक्रिय हुई। घायलों को आसपास के अस्पतालों में तत्काल भर्ती कराया गया। सभी को आवश्यक चिकित्सा सहायता दी जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
