January 28, 2026

बौखलाए पाकिस्तान ने दाऊद और छोटा शकील को छिपाया, ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक्शन

daud

नईदिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सहमा और घबराया पाकिस्तान लगातार अपने बड़े आतंकवादियों को सुरक्षा के लिए देश से बाहर भेज दिया है. इसके तहत अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को भी शिफ्ट कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, दाऊद इब्राहिम भारत की एयरस्ट्राइक (Indian Air Strike) से डर कराची छोड़कर भाग गया है. बताया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम के साथ-साथ उसके गुर्गे, अनीश और छोटा शकील भी कराची छोड़कर भाग निकले हैं.

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के अंदर तक प्रहार
भारतीय सेना की ओर से बीते मंगलवार-बुधवार की रात 25 मिनट तक ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था. इसके तहत पाकिस्तान स्थित आतंकियों के 9 ठिकानों पर अटैक किया गया था. इस एयर स्ट्राइक के बारे में भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग के जरिए जानकारी दी थी

जैश चीफ पर बड़ा हमला
ऑपरेशन सिंदूर में जैश-ए-मोहम्मद का चीफ मसूद अजहर बाल-बाल बच गया. लेकिन, उसके ठिकानों पर हुए हमले के बाद खबर सामने आई कि उसके परिवार के 10 लोग समेत संगठन के कुल 14 लोग मारे गए थे.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!