January 22, 2026

दसवीं बोर्ड में शालिनी को मिले 92% अंक : पार्षद ने किया सम्मान, कहा- उरला में इसी सत्र से खुले हायर सेकेंडरी

urla

रायपुर। राजधानी से लगे औद्योगिक क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल उरला की कुमारी शालिनी दिवाकर ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 92.33 प्रतिशत अंक लाकर शाला और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। उरला के पार्षद बेदराम साहू ने आज स्कूल पहुंचकर प्रतिभावान शालिनी को पुष्प गुच्छ व नगद राशि देकर सम्मानित किया। पार्षद साहू ने क्षेत्र के बच्चों को यही बारहवीं तक अध्यापन की सुविधा के लिए शासन से इसी सत्र से यहाँ हायर सेकेंडरी स्कूल शुरू करने की मांग की हैं।

बता दे क़ि क्षेत्र में एकमात्र शासकीय हाईस्कूल उरला हैं। जो लगभग दस वर्ष से संचालित हैं। यहाँ के बच्चे समय समय पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं। इस बार दसवीं बोर्ड की परीक्षा में दर्जन भर बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। उनमें से शालिनी दिवाकर ने 92.33 प्रतिशत अंक लाकर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। शालिनी ने विज्ञान विषय में 100 में 98 नंबर के साथ साथ अन्य विषयों में भी अच्छे प्राप्तांक हासिल की हैं। शालिनी ने इसका श्रेय माता पिता के साथ साथ अपने शिक्षकों को भी दिया हैं। स्कूल में विक्रांत यादव ने 85.33 प्रतिशत, सोहन साहू सहित 11 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की हैं।

परीक्षा परिणाम की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के पार्षद बेदराम ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रतिभावान बच्चो, उनके पालकों और शाला के शिक्षकों को इसके लिए बधाई दी हैं। साथ ही उन्होंने बताया की शासकीय हाई स्कूल उरला उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद भी अभावग्रस्त बना हुआ हैं। स्कूल में बाउंड्रीवाल, खेल मैदान सहित कुछ और सुविधाओं का अभाव हैं, जिसे दूर किया जाना चाहिए।

पार्षद साहू ने बताया कि यहाँ के बच्चे दसवीं के बाद आगे के अध्यन के लिए दूर जाते हैं। कनीजी स्कूलों में अध्यापन हर बच्चे के लिए संभव नहीं हैं। स्कूल दूर होने के चलते परिवार वाले लड़कियों को पढ़ने भेजने से बचते हैं। इसलिए यहाँ के हाईस्कूल का उन्नयन कर हायर सेकेंडरी तत्काल प्रारम्भ किये जाने की जरूरत हैं। इससे लड़कियों और गरीब परिवारों के बच्चों को इस औद्योगिक क्षेत्र में ही शासकीय स्कूल में शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी। पिछले तीन वर्षों से मंत्री, विधायक और शिक्षा विभाग से उन्नयन की मांग लगातार क्षेत्र के लोग कर रहे हैं। अभी तक यह मांग पूरी नहीं की गई हैं। उन्होंने शासन से मांग की हैं कि इसी सत्र से यहाँ हायर सेकेंडरी शुरू कर 11 वीं में प्रवेश प्रारम्भ किया जाय। ऐसा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

स्कूल में बच्चों को सम्मानित करने के दौरान प्राचार्य अनिल कुमार देवांगन, बंजारी मण्डल अध्यक्ष भागीरथी यादव , शाला विकास समिति अध्यक्ष भूपेंद्र गायकवाड, वार्ड क्र 29 छाया पार्षद डोमेश देवांगन, जीवन साहू, रामपाल साहू, ओमप्रकाश साहू सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!