January 22, 2026

CG : हाइवा की चपेट में आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, सफ्ताह भर पहले ही हुई थी शादी

bmttttt

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत कण्डरका पुलिस चौकी क्षेत्र हसदा गांव में 26 अप्रैल को दोपहर लगभग 1 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें नवविवाहित पति-पत्नी की मौत हो गई. मृतकों की पहचान डीहपारा निवासी समीर जोशी और योगेश्वरी के रूप में हुई है.

हाइवा की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत
समीर जोशी अपनी पत्नी योगेश्वरी को लेकर हरदी गांव से अपने घर धमधा लौट रहा था. इसी दौरान हसदा गांव के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक समीर जोशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल योगेश्वरी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलते ही कण्डरका पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तथा परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस द्वारा हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

सफ्ताह भर पहले ही हुई थी शादी
पुलिस चौकी कण्डरका में पदस्थ एएसआई दुर्गाप्रसाद देशलहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा अत्यंत दर्दनाक था. घटना के बाद दोनों मृतकों के गांवों में शोक की लहर छा गई है. परिजनों के अनुसार, मृतक दंपती की शादी महज आठ दिन पूर्व बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुई थी. इस हादसे से दोनों परिवारों में गहरा शोक व्याप्त है.

error: Content is protected !!