January 28, 2026

राष्ट्रीय खेलों के आयोजन पर लगी फाइनल मुहर, इस तारीख से शुरू होगा नेशनल गेम्स

KHEL11

नई दिल्ली। राष्ट्रीय खेलों की आयोजन की तारीखों को लेकर फाइनल मुहर लग गई हैं और अब 28 जनवरी 2025 से ही उत्तराखंड नेशनल गेम्स की मेजबानी करेगा. इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन IOA ने एक आधिकारिक पत्र जारी करते हुए तारीख ओर 36 खेलो की सूची जारी की हैं.

राष्ट्रीय खेलों की तारीखों पर लगी फाइनल मुहर
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने एक लेटर जारी कर, औपचारिक रूप से ये घोषणा कर दी कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन, उत्तराखंड में 28 जनवरी 2025 से 14 फ़रवरी 2025 के मध्य किया जाएगा. वहीं इसके अलावा इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने 32 ओलंपिक खेलों के साथ-साथ चार उत्तराखंड के लोकल खेल जिसमें मलखम, योगासन, राफ्टिंग और कलारीपयट्टू को शामिल किया गया है.

IOA के इस फैसले पर प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने खुशी ज़ाहिर की है और कहा है कि यह उनकी तैयारियों पर मुहर लगने जैसा है. शेड्यूल घोषित होने के बाद रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड पहले से ही इन तिथियों के अनुसार अपनी तैयारी कर रहा था और माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी इन्हीं तिथियों की संस्तुति की गई थी.

राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां पूरी हैं
खेलों की तैयारियों पर बात करते हुए मंत्री रेखा आर्या बोलीं कि हम अपनी तैयारियों को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं और ये आयोजन अनेक मायनों में ऐतिहासिक सिद्ध होने वाला है. उन्होंने प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ये उनके लिए एक अभूतपूर्व अवसर है और अपने घरेलू मैदान पर वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकते हैं. रेखा आर्या बोलीं कि प्रदेश भर के खिलाड़ियों की तैयारी जोर-शोर से जारी है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि उत्तराखंड के खिलाड़ी इस बार राज्य को पदक तालिका की अग्रिम पंक्ति में स्थान दिलाएंगे.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!