January 28, 2026

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जवानों ने 7 नक्सलियों को किया ढेर…

NAXAL-END

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है. साथ ही जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया है. दरअसल, छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ (Naxal Encounter on Chhattisgarh-Telangana border) हुआ, जिसमें जवानों ने 7 नक्सली को मार गिराया है. साथ ही जवानों ने मौके से एक-47, इंसास राइफल समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

तेलंगाना ग्रेहाउंड्स और माओवादी विरोधी दस्ते ने चलाया संयुक्त अभियान
यह मुठभेड़ मुलुगु जिले के इथुरुनगरम के चालपाका के पास वन क्षेत्र में हुआ है. इस गोलीबारी में सात माओवादी मारे गए. बता दें कि तेलंगाना ग्रेहाउंड्स और माओवादी विरोधी दस्ते ने संयुक्त अभियान चलाया है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में माओवादियों के प्रमुख नेता भी शामिल हैं.

नक्सली के ये नेता शामिल
मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है. इसमें कुरसम मंगू उर्फ बदरू (तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर), मधु (डिविजनल कमेटी मेंबर), मुचाकी देवल (एरिया कमेटी मेंबर), जयसिंग पार्टी सदस्य, किशोर पार्टी सदस्य और कामेश पार्टी सदस्य शामिल है. हालांकि पुलिस ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!