January 29, 2026

IPL में धूम मचाएंगे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी, पहली बार 7 प्लेयर्स ऑक्शन का होंगे हिस्सा

IPL-2025

रायपुर। IPL के लिए होने वाले ऑक्शन को लेकर तैयारियां जारी है. इस साल आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है, यह ऑक्शन इस बार सऊदी अरब में होगा जहां खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन में छोटे शहरों के खिलाड़ी में भाग ले रहे हैं. पहली बार छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी ऑक्शन का हिस्सा होगें. छत्तीसगढ़ के 7 खिलाड़ियों के नाम भी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल किए गए हैं.

ये खिलाड़ी होंगे शामिल
जानकारी के अनुसार जो 7 खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में शामिल होने वाले हैं. जिसमें आयुष पांडेय, अजय मंडल, शुभम अग्रवाल,अमनदीप खरे, प्रतीक यादव,आशीष डहरिया और प्रशांत पैकरा का नाम शामिल है. इन सभी खिलाड़ियों की बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखी गई है. आपको बता दें कि आशीष डहरिया पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बेटे हैं.

कब होगा ऑक्शन
24 और 25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में ऑक्शन किया जाएगा. खिलाड़ियों की बोली के लिए सभी टीमें सऊदी अरब के जेद्दा शहर पहुंचेंगे, ईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए देश-विदेश से कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है. जिसमें 1165 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है. वहीं मेगा ऑक्शन से पहले 46 खिलाड़ियों को टीमों की तरफ से रिटेन किया गया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!