January 22, 2026

हवाई जहाज से उतरते ही गौडा बोले – मैं मंत्री हूं, क्वारंटाइन में नहीं रह सकता

sadananda-gowda

नई दिल्ली।  केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौडा उस वक्त विवादों में आ गए, जब वे दिल्ली से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरे।  जिस प्लेन से वे उतरे, उसके सभी यात्रियों को नियमानुसार क्वारंटीन किया गया है, लेकिन गौडा उनमें शामिल नहीं हुए।  इस बाबत जब उनसे सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे मंत्री हैं, उन्हें इससे छूट मिली है। 

सदानंद गौडा ने कहा कि फार्मा मंत्री होने के कारण उनके पास कई जिम्मेवारियां हैं।  अगर वे क्वारंटीन में चले गए, तो लोगों को बहुत नुकसान होगा।  उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य सरकारों से संबंधित और सप्लाई चेन से जुड़े कई अहम निर्णय लेने होते हैं. इसलिए उन्हें इससे छूट मिली हुई है। गौडा ने कहा कि आज भी उन्हें कई बैठकों में शामिल होना है। 

error: Content is protected !!