January 28, 2026

IAS Posting : कलेक्टर की छुट्टी; कांफ्रेंस के दूसरे दिन हटाये गये बस्तर कलेक्टर

mahanadi bhawan

रायपुर। कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस के बाद राज्य शासन ने बस्तर कलेक्टर को हटा दिया है. उच्च पदस्थ आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक़ बस्तर कलेक्टर के परफ़ॉर्मेंस से सरकार संतुष्ट नहीं थी, लिहाजा कांफ्रेंस ख़त्म होने के दूसरे दिन ही कलेक्टर विजय दयाराम के का तबादला कर दिया गया. उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास अभिकरण के सीईओ की जिम्मेदारी सौपी गई है. वहीं उनकी जगह सुकमा कलेक्टर रहे हरीश एस को बस्तर कलेक्टर बनाया गया है, जबकि सुकमा कलेक्टर के रूप में देवेश कुमार ध्रुव की पदस्थापना की गई है. इससे पहले देवेश ध्रुव भिलाई नगर निगम कमिश्नर के रूप में कार्य कर रहे थे.

सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया दौरे में साल 2026 तक नक्सलवाद ख़त्म किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है. सूत्र बताते हैं कि शाह के दौरे के वक्त हुए एक उच्च स्तरीय बैठक में यह सुझाव आया था कीं बस्तर के इलाक़ों में तेजतर्रार अफसरों की तैनाती की जाये. इस सूची को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है.

देखें आदेश –

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!