January 28, 2026

शराब पीकर आपस में भिड़े दो दोस्त, एक ने कर दी दूसरे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

SAJA THANA

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रविवार रात करीब 9.30 बजे शराब पीकर दो दोस्त आपस में भिड़ गए। इसके बाद दोस्त ने ही अपने दोस्त की हत्या कर दी। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बेमेतरा जिले के साजा थाना का है। थाना से मिली जानकारी अनुसार कल रविवार रात 9.30 बजे मृतक भानूराम यादव पिता स्व.श्रवण यादव उम्र 24 व आरोपी मुकेश निर्मलकर पिता देवेन्द्र निर्मलकर उम्र 23 वर्ष एक साथ सड़क किनारे बैठकर शराब पी।

इसी दौरान दोनों के बीच में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी मुकेश ने भानूराम के नाक पर मुक्के से वार दी। इससे भानूराम बेहोश होकर गिर गया। फिर उसके सिर पर पत्थर को पटक-कर हत्या कर दी व मौके से फरार हो गया। आसपास से आने-जाने वाले लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। अचेत पड़े भानू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के कुछ घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आज सोमवार को मृतक का पीएम बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!