January 28, 2026

आयकर छापा : घर पहुंची सौम्या चौरसिया ने कहाँ हर सवाल का जवाब देंगी,कोई डर नहीं

SAUMYA
भिलाई। छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जगहों में आयकर विभाग की कार्रवाई खत्म होने के तीन दिन बाद उप सचिव सौम्या चौरसिया भिलाई स्थित अपने निवास पहुँचीं।  जुनवानी के सूर्या रेसीडेंसी पहुँचने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की।  मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आईटी के अधिकारियों से उनकी बात हुई है, अधिकारी सुबह पहुँचेंगे।
घर पहुँचने के बाद उन्होंने नोटिस की कॉपी देखी,घर का उन्होंने अवलोकन किया।  उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें किसी भी तरह का कोई डर नहीं है।  वे अधिकारी हैं, जो छाप मार कार्रवाई कर रहे हैं वे भी अधिकारी है। वे अधिकारियों के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है,अधिकारियों ने उनसे संपर्क नहीं किया।  उन्हें सील लगाए जाने की जानकारी मिली तो वे घर पहुँची।  सुबह आईटी के अधिकारी आएंगे तो वे घर खोल देंगे। अधिकारियों को जो पूछताछ करनी है उनके लिए वे मौजूद रहेंगी।
error: Content is protected !!