January 29, 2026

CG में आईटी का छापा : कोयला समेत कई व्यवसाय के कारोबारी बंटी के ठिकानों पर चल रही जांच, ओड़िशा से पहुंचे हैं 100 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी…

RGR-IT

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आईटी की टीम ने छापा मारा है. रायगढ़ के बंटी डालमिया के पार्क एवेन्यू घर पर इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी है. इनकम टैक्स के लगभग 100 से ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी की मौजूदगी में बंटी डालमिया के घर, ऑफिस और प्लांट में कार्रवाई जारी है.

आपको बता दें कि इनकम टैक्स के कर्मचारी एवं अधिकारी लगभग 20 से ज्यादा गाड़ियों में बंटी डालमिया के घर, ऑफिस और प्लांट में करीब सुबह 9 पहुंचे. बताया जा रहा कि बंटी डालमिया कोयला व्यवसाय के अलावा इंडस एनर्जी में पाटनर के साथ ही ओड़िशा में भी कई संस्थान में पार्टनर है. इसके अलावा खुद कई संस्थान को संचालित करते हैं.

छापा मारने वाले आईटी के अधिकारी दूसरे प्रदेश के बताए जा रहे हैं. जिस गाड़ी से आए हैं उसमें ओड़िशा का नंबर प्लेट लगा है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!