January 28, 2026

CG : साय सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 88 IAS के तबादले, रायपुर समेत 19 जिलों में नये कलेक्टर, IPS मयंक श्रीवास्तव को जनसंपर्क की कमान…

Mantralaya

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के क़रीब एक महीने बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. बुधवार की देर रात तबादला सूची जारी किया गया. इस सूची में 88 आईएएस अफ़सरों के साथ एक आईपीएस अफ़सर को नई जिम्मेदारी सौपी गई है. साय सरकार ने सूबे के 19 जिलों में नये कलेक्टर बिठाए हैं. वहीं मंत्रालय में हुए अहम फेरबदल में कई बड़े चेहरों को इधर से उधर किया गया है. गौरव सिंह को रायपुर का कलेक्टर बनाया गया है. जनसंपर्क विभाग की कमान आईपीएस अधिकारी मयंक श्रीवास्तव को सौंपी गई है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!