January 28, 2026

छत्तीसगढ़वासियों पर बरसेगी ‘विष्णुदेव’ की कृपा, धान का 3100 रुपए भुगातन, महतारी वंदन योजना पर साय कैबिनेट लगा सकती है मुहर….

VISHNU KROPA

रायपुर। नए साल पर छत्तीसगढ़ की जनता को सौगात देने के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में धान, किसान और महिलाओं से जुड़े महतारी वंदन योजना सहित पीएम मोदी की गारंटियों को पूरा करने को लेकर चर्चा की जाएगी। बता दें कि साय सरकार की पहली बैठक में 18 लोगों को पक्का मकान देने के लिए बनाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना पर मुहर लगा दी गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को होने वाली साय कैबिनेट की बैठक में सीबीआई जांच, पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं, प्रदेशवासियों के अयोध्या दर्शन, राजिम कुंभ और अयोध्या में रामलला के दर्शन, प्रधानमंत्री आवास और महतारी वंदन योजना, धान खरीदी की तारीख बढ़ाने और मोदी की गारंटियों को पूरा करने के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।

वहीं दूसरी ओर कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि साय कैबिनेट में 3100 रुपए की दर से धान खरीदी और धान के बोनस को लेकर भी फैसले लिए जा सकते हैं। बता दें कि विपक्ष में बैठी कांग्रेस लगातार धान के बोनस को लेकर सरकार को आड़े हाथों ले रही है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार में आने से पहले धान का प्रति क्विंटल 3100 की दर से भुगतान करने का वादा किया गया था, लेकिन अभी तक किसानों को समर्थन मूल्य में ही भुगतान किया जा रहा है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!