January 28, 2026

CG – पत्थलगांव बनेगा नया जिला, विधायक गोमती साय ने कहा- जितनी भी ताकत लगानी पड़े, मैं अडिग हूं

Gomati-Sai-2-1024x576

पत्थलगांव। विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार विधायक गोमती साय पत्थलगांव पहुंची. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह लड्डू और मिठाइयों से तौलकर गोमती साय का स्वागत किया. इस दौरान पत्थलगांव को जिला बनाने के लिए विधायक गोमती साय का साफ कहना है कि अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन गई है. अब पत्थलगांव को नया जिला बनाने के लिए उन्हें जितनी भी ताकत लगानी पड़ेगी, इस काम के लिए वे अडिग हैं.

पत्थलगांव में कांग्रेस के वयोवृद्ध विधायक रामपुकार सिंह को गोमती साय ने चुनाव में बेहद रोमांचक मुकाबले में पराजित किया है. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक गोमती साय का विजय जुलूस निकाल कर खुशियों का इजहार किया. नवनिर्वाचित विधायक गोमती साय का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने में महिलाओं की बेहद अहम भूमिका है. इनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार सुदृढ़ पहल करेगी.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!