May 18, 2024

रमजान के महीने में केंद्रीय जेल में कैदी रख रहे रोजा, प्रबंधन ने किए इंतजाम

जगदलपुर।  कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है।  वहीं रमजान का महीना भी शुरु हो चुका है।  इसके साथ ही लोग अपने घरों में रहकर रोजा खोलते हैं और घरों में ही नमाज अदा करते हैं।  जगदलपुर केंद्रीय जेल में भी बंदियों ने रमजान के पाक महीने में रोजा रखा हुआ है।  

जगदलपुर केंद्रीय जेल के अधीक्षक अमित शांडिल्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल के अंदर कुल 52 कैदियों ने रोजा रखा है. लॉक डाउन की वजह से कैदियों के परिवार वाले उनसे जेल में मिल नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि अभी कोरोना महामारी को लेकर कैदियों से मुलाकात बंद कर दिया गया है. बता दें कि पहले इन कैदियों से मुलाकात करने के लिए उनके परिजन जेल पहुंचते थे. लेकिन लॉकडाउन होने से जेल में बंद बंदियों से परिजन मुलाकात नहीं कर पा रहे हैं। इसे देखते हुए जेल प्रबंधक ने जेल में बंद कैदियों के लिए रोजा खोलने के लिए खाने का सामान प्रबंध कर रखा है. कैदी रोजा खोलने के बाद नमाज अदा करते हैं. वहीं जेल प्रबंधक की इस व्यवस्था से जेल में बंद कैदी भी खुश हैं। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!