January 29, 2026

CG : टूल किट विवाद पर हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, रमन सिंह और पात्रा ने लगाई थी याचिका

cg_highcourt81

बिलासपुर। टूल किट विवाद पर हाईकोर्ट ने भाजपा नेताओं की याचिका पर बहस के बाद फैसला सुरक्षित रखा है। भाजपा नेता संबित पात्रा और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने अपने खिलाफ एफआईआर को निरस्त करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है।

दरअसल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 18 मई 2021 को अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस का कथित लेटर पोस्ट किया था। जिसमें दावा किया गया था, कि इसमें देश का माहौल खराब करने की तैयारी की प्लानिंग लिखी है। इसमें लिखा गया था, कि विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने दुष्प्रचार और जलती लाशों की फोटो दिखाने का कांग्रेस षड्यंत्र कर रही है। ऐसा ही पोस्ट संबित पात्रा ने भी किया था। जिस पर युवा कांग्रेस के नेताओं ने रमन सिंह व संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया था।

मामले में हाईकोर्ट ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद दोनों नेताओं को अंतरिम राहत देते हुए पुलिस की जांच व कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। मंगलवार को हाईकोर्ट में मामले में अंतिम सुनवाई हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!