January 28, 2026

CG – ED RAID : राजधानी में नामी डाक्टर के यहाँ छापा, नर्सिंग होम के बाहर CRPF के जवान तैनात

ED

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में बीती रात से ED फिर सक्रीय हो गई हैं। शहर के एक नामी डाक्टर के यहाँ ED की टीम ने रेड की हैं। बीती रात से ईडी की जांच चल रही है। देवेंद्र नगर स्थित उनके जुबेस्ता अस्पताल के बाहर आज सुबह सीआरपीएफ के जवान तैनात दिखे। ऐसा बताया गया है कि बीती आधी रात के पहले से यह जांच चल रही है, लेकिन एजेंसी के सूत्रों ने अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की है।

वहां तैनात सीआरपीएफ जवानों से बात करने पर पता लगा कि यह ईडी की कार्रवाई है। यह किस सिलसिले में हो रही है यह साफ नहीं है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में इन दिनों आधा दर्जन अलग-अलग मामलों में ईडी की जांच और छापामार कार्रवाई चल रही है। डॉ दल्ला एक वक़्त राज्य सिकलसेल संस्थान में भी सक्रिय थे । डी एम एफ की राशि सिकलसेल संस्थान में भी उपयोग की गई है। ईडी इन दिनों डीएमएफ घोटाले की भी जांच कर रही है। बहरहाल इस छापे के बाद चिकित्सा जगत में हड़कंप हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!