January 29, 2026

CG : जिस्मफरोशी का धंधा; पुलिस ने मारा छापा, मकान मालकिन समेत लड़कियां गिरफ्तार, मचा हड़कंप

CG-SEX RACKET1

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में फिर से जिस्म की मंडी सजने लगी हैं। सेक्स रैकेट का बाजार कुछ दोनों के बाद फिर से खुल गया है। फिर देह व्यापार शुरू हो गया है। पुलिस ने मकान मालकिन सहित 3 लोगों को पकड़ा है। इसके पहले 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक शहर में पुलिस की अल-अलग टीम ने एमपी नगर मुख्य मार्ग पर संचालित हो रहे देह व्यापार के ठिकाने पर कार्रवाई की. मौके से मकान मालकिन के अलावा दो युवतियों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बार फिर से यहां अनैतिक गतिविधियां शुरू हो गई है, जिसके कारणआसपास का वातावरण दूषित हो रहा है. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त कर कोतवाली टीआई रूपक शर्मा सिविल लाइन थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे और पुलिसकर्मियों ने इस अड्डे पर कार्रवाई की.

बता दें कि पुलिस द्वारा इससे पहले भी यहां पर कार्रवाई करने के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!