January 28, 2026

CG – रायपुर DEO बने हिमांशु भारती; बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा में नए JD की पोस्टिंग, देखें आदेश

mahanadi bhawan

रायपुर । छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग में नए JD और DEO की पदस्थापना की गई हैं। हिमांशु भारती रायपुर के नए डीईओ बनाये गए हैं। चारो संभाग में विभाग ने संयुक्त संचालक के पद पर पर भी नई नियुक्ति की हैं ।

रायपुर के DEO आरएल ठाकुर संयुक्त संचालक दुर्ग बनाया गया है।

वहीं आरपी आदित्य को बिलासपुर का संयुक्त संचालक बनाया गया है।

वहीं जशपुर के डीईओ संजय गुप्ता को सरगुजा का जेडी बनाया गाय है।

एचआर सोम को बस्तर को संयुक्त संचालक बनाया गाय है।

हिमांशु भारती को रायपुर का डीईओ बनाया गया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!