January 28, 2026

CG VIDEO : SP कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने पहुंची पीड़िता, लॉज में हुआ था बलात्कार, आरोपी जेल से रिहा

image-80-51

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक रेप पीड़िता ने SP दफ्तर के बाहर आत्मदाह करने पहुंची है. जहां वह पुलिस विभाग को जमकर कोस रही है. पीड़िता कह रही है कि रिश्वतखोर है ‘ये SP सर. रोज-रोज वीडियो बनाने को बोल दो.और कुछ नहीं आता उसको’. हेलमेट पहनो ये पहनो वो पहना बस आता है. एक लड़की को इंसाफ नहीं दिला सकता है. मैं भी तो उसी के क्षेत्र की हूं, किसी की बहन हूं किसी की बेटी हूं’. पीड़िता ने ये सब उस दौरान कहा, जब वह SP कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने पहुंची.

पीड़िता का आरोप है कि रायपुर के अलावा कई शहरों में युवक ने लॉज में रेप किया है. आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर अनाचार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन आरोपी जमानत से रिहा हो गया है।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने शादी करने का प्रलोभन देकर रायपुर के लॉज में रेप किया. युवक के परिजनों ने पीड़िता युवती से मारपीट की. पीड़िता युवती परिजनों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग कर रही है.

वहीं अब पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रही है. पीड़िता युवती हाथ में पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंची. आरोपी युवक की युवती से 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती पेट्रोल को अपने ऊपर डालकर SP कार्यालय पहुंची थी. पुलिस के साथ झूमा झटकी हुई. माचिस के बॉक्स को और पेट्रोल डिब्बा को पुलिस ने छीना. प्रेम प्रसंग पूरा मामला पांडातराई थाना का है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!