January 28, 2026

CG VIDEO- जान देने 110 फीट ऊंचे जल प्रपात में लड़की ने लगाई छलांग, फिर मौत से डरी, तैरकर वापस आई

JDP

बस्तर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर स्थित चित्रकोट जलप्रपात के ऊपर से महिला का छलांग लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, आपसी विवाद की वजह से 35 वर्षीय महिला ने मिनी नियाग्रा फॉल के टॉप से कूद गई।

जलप्रपात से नीचे गिरी महिला ने तैरकर अपनी जान बचाने की कोशिश की. इस दौरान चित्रकोट में टूरिस्टों को घुमाने वाले वोट चालक ने महिला की जान बचाई. अभी महिला की स्थिति सामान्य है. बताया जा रहा कि यह महिला चित्रकोट स्थित होटल में काम करती थी।

पिछले साल भी एक युवती ने चित्रकोट जलप्रपात से छलांग लगाई थी. यहां सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने की वजह से ऐसे हादसे हो रहे हैं.

देखें VIDEO –

https://www.youtube.com/watch?v=wwilz8ED4k4

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!