January 28, 2026

CG VIDEO – बर्तन से लेकर डिब्बा भर-भरकर भागे लोग : डीजल से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों ने मचाई लूट; टला बड़ा हादसा

DIZEL LOOT-JDP

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिलान्तर्गत कोड़ेनार इलाके में NH 30 पर डीजल से भरा टैंकर पलट गया. टैंकर पलटते ही डीजल लूटने की होड़ मच गई. इस घटना से नेशनल हाइवे में घंटो तक जाम लगा रहा. देखते ही देखते आसपास के लोगों ने अपने पास रखे बर्तन, जर्किंग, डिब्बे सभी लेकर वाहन के पास पहुंचे, डीजल लूटने की होड़ मच गई.

मामले के बारे में पुलिस ने बताया गया कि दुर्ग से निकला एक डीजल टैंकर गीदम की ओर जाने के लिए निकला। टैंकर जैसे ही कोड़ेनार थाना क्षेत्र से लोहड़ीगुड़ा की ओर जाने वाले मार्ग माटापारा के पास पहुंचा, वहां टैंकर पर से ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया, जिसके कारण ये पलट गया।

डीजल टैंकर का ढक्कन खुलने से डीजल बाहर बहने लगा। इसे देख खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने सभी को सूचना दे दी। कुछ ही देर में ग्रामीण अपने साथ बर्तन से लेकर डब्बा लेकर आ पहुंचे। जिसके हाथ जितना डीजल लगा वो उतना लूटकर भाग निकला।

पुलिस को के मौके पर पहुंचने पर वहां कुछ ग्रामीण दिखे, लेकिन तब तक आधा से ज्यादा डीजल खेत से लेकर सड़क पर फैल गया था। वहीं इस घटना से एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!