January 28, 2026

CG : पुलिस वर्दी पहनकर सोशल मीडिया में नहीं कर पाएंगे यह काम… 20 बिंदुओं में जारी हुआ सख्त आदेश

phq chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ के खुफिया विभाग ने पहली बार सोशल मीडिया के उपयोग के संबंध में आदेश जारी किया है. छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी अब वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर रील नहीं बना पाएंगे. यही नहीं, एक सामान्य नागरिक के रूप में भी यदि कोई पोस्ट करेंगे तो यह स्पष्ट करना होगा कि यह उनका व्यक्तिगत पोस्ट है और इससे विभाग को लेना-देना नहीं है।

राज्य के खुफिया विभाग ने पत्र में सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के लिए यह स्पष्ट किया है कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल किस तरह करेंगे. पुलिस विभाग का मानना है कि वर्दी या उसका कोई भाग पहनकर मनोरंजक रील शेयर करना गरिमा के खिलाफ है.

बता दें कि कुछ अधिकारी पारिवारिक कार्यक्रम में वर्दी में डांस करते हुए भी वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. कुछ दिन पहले एक इंस्पेक्टर की विदाई में ढोल ताशे के साथ सड़क पर जुलूस का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

देखें आदेश –

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!