May 19, 2024

CG – हत्या या आत्महत्या! : ससुराल में पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, 2 महीने पहले हुई थी शादी

मुंगेली । छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक पेड़ पर युवक की फांसी पर लटकी लाश मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक गांव के खार बबूल के पेड़ में 22 वर्षीय युवक की लटकी लाश मिली है। बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से अपने गांव वापस आया था. कल रात अपने ससुराल खैरवार आया था. दो महीने पहले ही युवक की शादी हुई थी.

अपने ससुराल से महज एक किलोमीटर दूर खेत के पास फांसी पर लटकी लाश मिली है. मृतक के परिजन ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जता रहे हैं. चिल्फी थाना क्षेत्र के कान्हरपुर की घटना है.

वहीं इस पूरे मामले में लोरमी की एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि एक युवक की तड़के सुबह अपने ससुराल खैरवार गांव से कुछ दूरी पर पेड़ में लटकती हुई लाश मिली है, जिसे बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के बाद आगे जांच की जा रही है.

वहीं मृतक के परिजनों ने मृतक के हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. इस पूरे मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!