January 29, 2026

CG – VIDEO : मौत बनकर सड़कों पर दौड़ रही रेत से भरी ट्रक; बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंक दिया ट्रक

TRUCK-AAG

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक दर्दनाक हादसे की खबर मिल रही हैं। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। रेत से भरे ट्रक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पुलिस पहुँच कर आक्रोशित लोगों को शांत करने में लगी हुई हैं।

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है. मिली जानकारी के अनुसार छुही निवासी जगन्नाथ ध्रुव सलोनी से अपने घर वापस लौट रहा था, तभी रेत से भरे ट्रक ने उसको चपेट में ले लिया और मौके पर युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. फिलहाल केरेगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!