January 24, 2026

कोरोना वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला : 1 मार्च से सरकारी केंद्रों पर 45 साल से ऊपर के बीमार लोगों को मुफ्त टीका

corona-vexin

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को कोरोना वैक्सीनेशन पर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कहा कि 45 साल से ऊपर के बीमार और 60 साल से ऊपर के सभी लोगों का सरकारी केंद्रों पर मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 10 हजार सरकारी और 20 हजार निजी अस्पतालों में टीकाकरण 1 मार्च से शुरू होगा। देश में 10 करोड़ 40 लाख लोगों की उम्र 60 साल से ऊपर है।

जावड़ेकर ने कहा कि सरकारी केंद्रों के अलावा वैक्सीनेशन के लिए चार्ज देना होगा। जो लोग निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन करवाना चाहते हैं, उन्हें फीस देनी होगी। अगले 3-4 दिनों में स्वास्थ्य मंत्रालय इस बात पर फैसला ले लेगा कि निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए कितनी फीस देनी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय इस संबंध में मैन्यूफैक्चरर्स और अस्पतालों से बात कर रहा है।

error: Content is protected !!