May 2, 2024

इंफेंट इंडिया का आरोप .. यहां स्कूल से निकाले गए एचआईवी पॉजिटिव छात्र

मुंबई।  महाराष्ट्र के बीड जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक स्कूल से एचआईवी पॉजिटिव छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है. गैर सरकारी संगठन इंफेंट इंडिया के प्रमुख ने छात्रों को निष्कासित करने का आरोप स्कूल के शिक्षकों पर लगाया है. वहीं स्कूल के हेडमास्टर ने सभी आरोपों से इनकार किया है.

इंफेंट इंडिया बीड जिले में काम कर रहा एक गैर सरकारी संगठन है. इसके प्रमुख दत्ता बरगजे ने शिकायत की है कि संस्था में रहने वाले बच्चों को शिक्षकों द्वारा निष्कासित कर दिया गया है. बरगजे ने इसका आरोप शिक्षकों पर लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

स्कूल के हेडमास्टर केएस लाड ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि इन बच्चों को निष्कासित नहीं किया गया है, बल्कि इन छात्रों का स्कूल में नामांकन ही नहीं है.

इंफेंट इंडिया में एचआईवी पॉजिटिव अनाथ बच्चों की देखभाल की जाती है और ऐसे बच्चों का पालन-पोषण भी यहां किया जाता है. यहां रह रहे बच्चों को ही निष्कासित किया गया है.

error: Content is protected !!